Chaibasa Child Trafficking: नेपाल भेजे गए बच्चों में से चार और लौटे‚ परिवारों ने राहत की सांस ली

Chaibasa Child Trafficking: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नेपाल भेजे गए बच्चों के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। चाईबासा से लापता किए गए बच्चों में से चार और बच्चे आज अपने परिजनों संग चाईबासा लौट आए, जिसके बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच तेज कर दी है। जानकारी

Facebook
X
WhatsApp

Chaibasa Child Trafficking: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नेपाल भेजे गए बच्चों के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। चाईबासा से लापता किए गए बच्चों में से चार और बच्चे आज अपने परिजनों संग चाईबासा लौट आए, जिसके बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार, इन बच्चों को नेपाल के श्री नमोबुद्ध बौद्ध धर्म ध्यान एवं शिक्षण केंद्र में भेजा गया था। कुछ दिनों पहले इसी केंद्र से छह बच्चे रात के अंधेरे में भाग निकले। इनमें से दो बच्चे सीधे अपने गांव चाईबासा लौट आए, जबकि बाकी चार नेपाल पुलिस द्वारा पकड़े गए थे।

रांगामाटी गांव के तीन और सैतवा गांव के एक बच्चे को नेपाल से लाने के लिए परिजन स्वयं वहां पहुंचे और प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज उन्हें वापस चाईबासा लेकर आए। बच्चों की वापसी पर गांव में राहत की भावना देखी गई।

रांगामाटी गांव के परिजनों की शिकायत पर चाईबासा मुफ्फसिल थाना में ह्यूमेन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने लौटे बच्चों और उनके परिजनों से थाना परिसर में कई घंटों तक पूछताछ की, ताकि पूरे नेटवर्क और इसके पीछे शामिल लोगों की जानकारी जुटाई जा सके।

एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि रांगामाटी गांव के अन्य छह बच्चे अब भी नेपाल में हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए जिला प्रशासन आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में शामिल हर व्यक्ति पर कानूनी एक्शन लिया जाएगा और बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

TAGS
digitalwithsandip.com