Central Sikh Sabha: जमशेदपुर। सेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह ने की। इस दौरान आगामी 5 नवंबर को होने वाले गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर नगरकीर्तन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की शुरुआत सभा के महासचिव सुखवंत सिंह द्वारा गुरु महाराज के चरणों में अरदास के साथ की गई। इसके बाद प्रधान अमरीक सिंह ने बताया कि बीते दिनों शहीदी यात्रा और पटना साहिब से आरंभ हुई जागृति यात्रा के दौरान नौजवान सभा के सभी सदस्यों ने अनुशासित व समर्पित भाव से सेवा निभाई थी।
.
सभा के प्रधान ने जानकारी दी कि इस वर्ष का नगरकीर्तन गुरुद्वारा साहिब सोनारी से आरंभ होकर साकची गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा। इस अवसर पर विभिन्न यूनिटों को सेवा कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
नगरकीर्तन में फ्रंट ट्रैफिक की सेवा टीनप्लेट यूनिट संभालेगी, जबकि रस्से की सेवा आजाद बस्ती और जेमको की टीम को दी गई है। बारीडीह यूनिट झंडे की सेवा करेगी। स्कूली बच्चों से लेकर पालकी साहिब तक की सेवा सोनारी, बिरसानगर, मनीफिट, संतकुटिया और गौरीशंकर रोड की टीमों को सौंपी गई है। पालकी साहिब की सेवा कीताडीह यूनिट करेगी। वहीं, स्त्री सत्संग सभा की ओर से टुइलाडुंगरी, गोलपहाड़ी, बर्मामाइंस, मानगो, टेल्को और सारजमदा की महिलाएं सक्रिय रहेंगी। नगरकीर्तन के अंत में कदमा, होमपाइप और इंद्रानगर यूनिट अपनी सेवा देंगी।
नगरकीर्तन के संचालन की जिम्मेदारी अमरीक सिंह, त्रिलोचन सिंह, मनिंदर सिंह, गुरबचन सिंह, सतविंदर सिंह, सुखवंत सिंह और सिमरन भाटिया को दी गई है। तरकीब (प्रबंधन) इंचार्ज के रूप में हरविंदर सिंह, हरमीत सिंह और रंजीत सिंह को नामित किया गया है।
सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने कहा कि नगरकीर्तन के दौरान सभी राजनीतिक दल, समाजसेवी और सेवा शिविर संचालक गुरु महाराज की तस्वीर वाले बैनर न लगाएं तथा आतिशबाजी से भी परहेज करें। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक और आस्था का आयोजन है, जिसे पूर्ण श्रद्धा और अनुशासन के साथ संपन्न किया जाना चाहिए।
सभा के महासचिव रंजीत सिंह और सुखवंत सिंह ने जिला प्रशासन से अपील की कि नगरकीर्तन मार्ग पर बायो टॉयलेट की व्यवस्था, सड़क किनारे लाइटों की मरम्मत और अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस संबंध में सभा के प्रतिनिधि जल्द ही वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
बैठक के अंत में टुइलाडुंगरी नौजवान सभा के प्रधान रंजीत सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह, महासचिव रंजीत सिंह, सुखवंत सिंह, सतविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, जुझार सिंह, सिमरन भाटिया, हरजीत सिंह, हर्ष सिंह, गुरबचन सिंह, मंजीत सिंह समेत सभी यूनिटों के प्रधान एवं सदस्य मौजूद थे।


