CEC Jharkhand Visit: झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर CEC‚ चुनावी तैयारियों का जायजा

CEC Jharkhand Visit: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार इन दिनों झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे देवघर और दुमका में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक गतिविधियों में भी शामिल होते नजर आए। उनका यह दौरा आगामी चुनावों से पहले राज्य में

Facebook
X
WhatsApp

CEC Jharkhand Visit: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार इन दिनों झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे देवघर और दुमका में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक गतिविधियों में भी शामिल होते नजर आए। उनका यह दौरा आगामी चुनावों से पहले राज्य में मतदाता सूची और चुनावी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सोमवार की सुबह मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सपरिवार दुमका स्थित प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में माथा टेकने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने देश की सुख, समृद्धि और तरक्की की कामना की है। उल्लेखनीय है कि परंपरा के अनुसार देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा के बाद बासुकीनाथ धाम में हाजिरी लगाने से ही पूजा पूर्ण मानी जाती है।

आध्यात्मिक आस्था के साथ-साथ मुख्य चुनाव आयुक्त का यह दौरा पूरी तरह मिशन चुनावी मोड में भी रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड में प्रस्तावित स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की तैयारियों का जायजा लेना उनके दौरे का प्रमुख उद्देश्य है। CEC ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की नींव माने जाने वाले बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ वे सीधा संवाद करेंगे, ताकि जमीनी स्तर पर चुनावी तंत्र को और अधिक मजबूत किया जा सके।

इससे पहले रविवार को देवघर पहुंचने पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और एसपी द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त का भव्य स्वागत किया गया। देवघर प्रवास के दौरान उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, साथ ही नौलखा मंदिर और एम्स देवघर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं की सुविधाओं, जागरूकता और बुनियादी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया।

मुख्य चुनाव आयुक्त के इस दौरे को राज्य में निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु चुनावी प्रक्रिया की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासनिक समीक्षा और BLO संवाद के माध्यम से चुनाव आयोग जमीनी स्तर तक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का स्पष्ट संदेश दे रहा है।

TAGS
digitalwithsandip.com