Cattle Trafficking Bust: चक्रधरपुर पुलिस ने आसनतालिया के पास नाकेबंदी कर 11 गोवंशीय पशु बरामद किए‚ तस्कर मौके से फरार

Cattle Trafficking Bust: पश्चिम सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पशु तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने आसनतालिया के पास नाकेबंदी की, जहां से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 11 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया। पुलिस की

Facebook
X
WhatsApp

Cattle Trafficking Bust: पश्चिम सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पशु तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने आसनतालिया के पास नाकेबंदी की, जहां से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 11 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया। पुलिस की अचानक मौजूदगी देखकर तस्कर मौके से फरार हो गए।

सूचना के अनुसार, कुछ तस्कर इन पशुओं को सोनुवा की ओर चक्रधरपुर रास्ते तस्करी के लिए ले जा रहे थे। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में टीम तुरंत सक्रिय हुई और आसनतालिया के पास पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस की कार्यवाही इतनी तेज थी कि तस्कर भागने के अलावा कुछ नहीं कर सके।

बरामद किए गए सभी 11 गोवंशीय पशुओं को चक्रधरपुर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब पशु मालिकों, तस्करों और उनके सप्लाई नेटवर्क की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस जांच में एक तस्कर का नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच टीम तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद सभी पशुओं को चाकुलिया भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने साफ किया कि जिले में पशु तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com