Bokaro Kidnap Alert: बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श कोऑपरेटिव इलाके में पिछले कुछ दिनों से नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता सामने आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, काले रंग की एक गाड़ी में सवार कुछ संदिग्ध लोग छोटी बच्चियों को चॉकलेट और टॉफी देने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। जब बच्चियां उनके झांसे में नहीं आतीं, तो आरोपियों द्वारा जबरदस्ती करने की भी कोशिश की जा रही है।
पहली घटना 3 जनवरी को आदर्श कोऑपरेटिव में हुई, जब कन्हैया भगत की 8 वर्षीय पोती के साथ काले रंग की गाड़ी में सवार दो लोगों ने टॉफी देने के बहाने संपर्क किया। बच्ची के इनकार करने पर आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, लेकिन साहस दिखाते हुए बच्ची ने आरोपी को दांत से काट लिया और वहां से भाग निकली।दूसरी घटना 10 जनवरी को सामने आई, जिसमें विनोद कुमार की 9 वर्षीय पोती, जो साइकिल चला रही थी, को थार वाहन में सवार लोगों ने पहले टॉफी और फिर मॉल में बड़ी टॉफी दिलाने का लालच दिया। बच्ची के इनकार करने पर एक आरोपी गाड़ी से उतरा और उसका जबड़ा दबाने की कोशिश की। इस पर बच्ची ने अपने नाखून से आरोपी को घायल किया और मौके से भागकर सुरक्षित निकल गई।
दोनों ही घटनाओं में पीड़ित बच्चियां दूसरी और तीसरी कक्षा की छात्रा बताई जा रही हैं। इन नन्हीं बच्चियों की सूझबूझ और हिम्मत के कारण बड़ा अनहोनी टल गई। घटनाओं के बाद पूरे आदर्श कोऑपरेटिव क्षेत्र में रहने वाले परिवारों में भय और असुरक्षा का माहौल है।
मौके पर पहुंचे सेक्टर 12 थाना के सब इंस्पेक्टर श्यामल मंडल ने बताया कि आदर्श कोऑपरेटिव से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है और बच्चियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।


