Bokaro Clash: बोकारो जिले के भोजूडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत पोलकेरी गांव में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना की जड़ एक पुराना विवाद बताया जा रहा है, जो हाल ही में एक क्रिकेट मैच के बाद फिर उभर आया। कल दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। भोजूडीह ओपी में दोनों पक्षों के बीच पुलिस की मौजूदगी में सुलह भी कराई गई थी।
लेकिन सुलह के महज एक दिन बाद ही स्थिति फिर बिगड़ गई। आरोप है कि आज आरोपी पक्ष ने लाठी-डंडे और हरवे हथियारों से लैस होकर पीड़ित पक्ष पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके ऊपर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया, जबकि आरोपी पक्ष का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने ही उनके घर में घुसकर मारपीट की। दोनों ओर से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष के घर में दो आर्मी के जवान भी हैं, जो छुट्टी में घर आए हुए थे। कल की मारपीट में उनके साथ भी हाथापाई हुई थी, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था।
घटना की सूचना मिलते ही भोजूडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बयान लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


