Blood Donation Drive: अटल बिहारी बाजपेयी की 101वीं जयंती पर आयोजन‚ जमशेदपुर में रक्तदान शिविर

Blood Donation Drive: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर जमशेदपुर में बुधवार, 25 दिसंबर 2025 को अटल स्मृति रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर केबुल वेलफेयर क्लब, गोलमुरी में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें

Facebook
X
WhatsApp

Blood Donation Drive: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर जमशेदपुर में बुधवार, 25 दिसंबर 2025 को अटल स्मृति रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर केबुल वेलफेयर क्लब, गोलमुरी में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता दिखाई।

इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के राष्ट्रसेवा, मानवता और सामाजिक समर्पण के विचारों को आगे बढ़ाना रहा। आयोजकों ने बताया कि शिविर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों की जान बचाई जा सके।

आयोजन समिति की ओर से शहर के युवाओं, समाजसेवियों और आम नागरिकों से अपील की गई थी कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें। इस अपील का असर भी देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने आगे बढ़कर रक्तदान कर इस सेवा कार्य में योगदान दिया।

शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में रक्त संग्रह की पूरी व्यवस्था की गई। रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच के बाद ही रक्त लिया गया, जिससे सुरक्षा और गुणवत्ता दोनों का विशेष ध्यान रखा गया। आयोजकों ने बताया कि सभी चिकित्सकीय मानकों का पालन करते हुए रक्त संग्रह किया गया।

आयोजकों का कहना है कि रक्तदान महादान है और अटल बिहारी बाजपेयी जी की स्मृति में किया गया यह सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सेवा और संवेदनशीलता की भावना को भी मजबूत करते हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com