Blood Donation Camp: जमशेदपुर में झारखंड आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय शिबू सोरेन एवं शहीद नेता स्वर्गीय सुनील महतो की जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) एवं ढिशुम गुरु जी के सपने फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बर्मा माइंस क्लब हाउस में संपन्न हुआ, जहां समाजसेवा और मानवता के प्रति समर्पण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय शिबू सोरेन एवं स्वर्गीय सुनील महतो के संघर्षों और योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि दोनों नेताओं ने झारखंड की पहचान, आदिवासी अस्मिता और सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष किया और उनका जीवन आज भी समाज, विशेषकर युवाओं, के लिए प्रेरणास्रोत है।
रक्तदान शिविर के माध्यम से आयोजकों ने समाजसेवा की भावना को मजबूत करने का प्रयास किया। शिविर में लगभग 300 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था। इसमें युवाओं, महिलाओं और झामुमो कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक योगदान दिया।
इस अवसर पर महावीर मुर्मू ने कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे आयोजनों से न केवल जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलता है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने शिविर को सफल बनाने में जुटे सभी लोगों की सराहना की।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में झामुमो नेता, फाउंडेशन के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन पूरी तरह सफल, प्रेरणादायी और उद्देश्यपूर्ण सिद्ध हुआ।


