Blanket Distribution Drive: जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र में हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सर्दी के मौसम में जरूरतमंद और असहाय लोगों को राहत पहुंचाना रहा।
सेवा कार्य के तहत समाजसेवी अमरप्रीत काले ने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है, खासकर तब जब ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा हो।
कार्यक्रम के दौरान हर हर महादेव सेवा संघ से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है और ऐसे कार्य समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।
आयोजकों ने बताया कि हर हर महादेव सेवा संघ आने वाले समय में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहेगा, ताकि समाज के अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके।
कंबल प्राप्त करने वाले जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने सेवा संघ और समाजसेवी अमरप्रीत काले के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मदद से उन्हें ठंड से राहत मिलेगी।


