BJYM Marathon Jamshedpur: जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक मनाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की ओर से रविवार को ‘नमो युवा रन’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना को बढ़ावा देना रहा।
सुबह से ही आयोजन स्थल पर युवाओं, छात्रों और खेल प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस पांच किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरा माहौल जोश और ऊर्जा से भर गया।

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दी हरी झंडी‚ विजेताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रहे, जिन्होंने दौड़ की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की और उपस्थित युवाओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, “ऐसे आयोजन सिर्फ एक दौड़ नहीं होते, बल्कि यह समाज में जागरूकता, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति सजगता का संदेश देते हैं।”
दौड़ के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को मंच पर बुलाकर मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। भाजपा के स्थानीय नेताओं और BJYM पदाधिकारियों ने युवाओं की भागीदारी की सराहना की।
सामाजिक सेवा का संदेश‚ युवाओं ने उठाया जिम्मेदारी का भार
भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में चल रहे रक्तदान, स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता, वृक्षारोपण जैसे सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कड़ी रहा। ‘नमो युवा रन’ ने यह साबित कर दिया कि नई पीढ़ी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग है और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने को तत्पर है।

व्यवस्था रही चाक-चौबंद‚ जोश और नारों से गूंजा माहौल
दौड़ के दौरान विभिन्न स्थानों पर पानी की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार केंद्र और वालंटियर टीम्स की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। युवा “भारत माता की जय” और “मोदी है तो मुमकिन है” जैसे नारों के साथ दौड़ते दिखे, जिससे पूरे इलाके का माहौल देशभक्ति और उत्साह से भर गया।