Birsa Tribute: साक्ची में सीपीआई नेताओं ने बिरसा मुंडा की जयंती पर माल्यार्पण किया‚ झारखंड स्थापना दिवस मनाया

Birsa Tribute: जमशेदपुर के साक्ची स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) जिला परिषद की ओर से शनिवार को जयंती और झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और बिरसा मुंडा के आदर्शों

Facebook
X
WhatsApp

Birsa Tribute: जमशेदपुर के साक्ची स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) जिला परिषद की ओर से शनिवार को जयंती और झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और बिरसा मुंडा के आदर्शों को याद किया।

कार्यक्रम के दौरान सीपीआई के जिला सचिव अम्बुज कुमार ठाकुर ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस पर सभी राज्यवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए भी आज यह चिंता व्यक्त करनी पड़ रही है कि जिस जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए धरती आबा बिरसा मुंडा ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, आज वही संसाधन पूंजीपतियों की नजर में हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियाँ फिर से व्यापक संघर्ष की मांग कर रही हैं।

सीपीआई के वरिष्ठ नेता सशि कुमार ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि झारखंड के खनिजों और प्राकृतिक संपदा पर पूंजीपतियों की नजर लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लूट और शोषण से बचने के लिए जनता को संगठित होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य की संपदा राज्यवासियों की है और इसके संरक्षण के लिए जनसंघर्ष बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम में सीपीआई के वरिष्ठ नेता हिरा अरकने, निगमानंद पाल, हुसैन अंसारी, छात्र नेता विक्रम कुमार, मोहम्मद याकुब, मिथलेश सिंह, एस. परमानिक समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जल, जंगल और जमीन की रक्षा को लेकर एकजुट संघर्ष का संदेश दिया।

TAGS
digitalwithsandip.com