Bihar Child Crime: बिहार के खगड़िया जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां गंगौर सहायक थाना क्षेत्र में पांच साल की एक मासूम बच्ची की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। बच्ची का शव सरसों के खेत से बरामद होने के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
परिजनों के अनुसार, मासूम बच्ची बीते मंगलवार से घर से अचानक लापता हो गई थी। परिवार और ग्रामीणों द्वारा लगातार खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। अंततः घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित सरसों के खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया।
बच्ची के शव पर जख्मों के कई निशान पाए गए हैं। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बच्ची को बिस्कुट खिलाने के बहाने कुछ लोगों ने घर से बाहर बुलाया, उसके साथ दुष्कर्म किया गया और पहचान छिपाने के इरादे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही गंगौर सहायक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। गंगौर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है और इस बिंदु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, खेत और आसपास के इलाके में तलाश के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से बच्ची के शव की पहचान और बरामदगी की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


