Beheaded Body Found: गांव के पास बरामद शव‚ दहशत का माहौल

Beheaded Body Found: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरोगढ़ा गांव में बुधवार को एक बेहद सनसनीखेज और भयावह हत्या का मामला सामने आया। गांव के समीप सुनसान इलाके में एक व्यक्ति का धड़ कटा शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई। शव की

Facebook
X
WhatsApp

Beheaded Body Found: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरोगढ़ा गांव में बुधवार को एक बेहद सनसनीखेज और भयावह हत्या का मामला सामने आया। गांव के समीप सुनसान इलाके में एक व्यक्ति का धड़ कटा शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी भयावह थी कि उसे देखकर ग्रामीण सहम गए और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या बेहद निर्ममता और सुनियोजित तरीके से की गई है। मृतक का सिर धड़ से पूरी तरह अलग कर दिया गया था। सिर को किसी अन्य स्थान पर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि धड़ को बोरे में बंद कर गांव से दूर एक सुनसान जगह पर ठिकाने लगाया गया। इस अमानवीय तरीके से की गई हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सारुड़ा गांव निवासी 65 वर्षीय हरिनाथ लुगुन उर्फ मंगरा के रूप में की गई है। हरिनाथ के अचानक लापता होने और फिर इस तरह उसका शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के बीच भी भय और आक्रोश दोनों का माहौल बना हुआ है।

प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक का कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह क्या है, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही गोइलकेरा थाना की पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com