Banker Robbed: परवलपुर बाजार में दिनदहाड़े बैंककर्मी से तीन लाख की लूट‚ इलाके में दहशत

Banker Robbed: परवलपुर थाना क्षेत्र के परवलपुर बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब बाजार स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच के समीप घात लगाए बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मी से तीन लाख रुपये लूट लिए। यह घटना सोमवार दोपहर भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जिससे यह

Facebook
X
WhatsApp

Banker Robbed: परवलपुर थाना क्षेत्र के परवलपुर बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब बाजार स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच के समीप घात लगाए बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मी से तीन लाख रुपये लूट लिए। यह घटना सोमवार दोपहर भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जिससे यह साफ होता है कि अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी काफी देर से बैंक और आसपास के इलाके में घूमते देखे गए। स्थानीय लोगों को बाद में पता चला कि वे मौके की तलाश में रैकी कर रहे थे। जैसे ही मिनी ब्रांच के संचालक रामाशीष प्रसाद उर्फ छोटे यादव बैंक से तीन लाख रुपये लेकर अपनी मिनी ब्रांच की ओर लौट रहे थे, अपराधियों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।

घटना के दौरान बाइक सवार अपराधियों में से एक ने पिस्तौल तानकर रामाशीष प्रसाद को धमकाया और उनके हाथ से रुपये से भरा थैला छीन लिया। इसके बाद दोनों बदमाश तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर बाजार क्षेत्र से फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही अपराधी भाग निकले।

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे जिले में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। परवलपुर बाजार और उससे सटे क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान और उनके फरार होने की दिशा का सुराग मिल सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द सुराग मिलने की उम्मीद है।

भीड़भाड़ वाले व्यापारिक इलाके में इस तरह की वारदात से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है, वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से जांच रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com