Bank Locker Theft: जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में बैंक लॉकर से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में आजाद नगर थाना पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा की चाकुलिया शाखा में तैनात क्लर्क शत्रुघन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लॉकर चोरी की घटना में बैंक के ही एक कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध है। इसके बाद तकनीकी साक्ष्यों और दस्तावेजों की गहन जांच की गई। जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी क्लर्क शत्रुघन कुमार को हिरासत में लिया, जहां पूछताछ के दौरान उसके खिलाफ ठोस साक्ष्य सामने आए।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक के लॉकर से सोने के आभूषण चोरी किए थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है। चोरी की शिकायत सामने आने के बाद से ही पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी।
आजाद नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले में बैंक से जुड़े अन्य दस्तावेजों, लॉकर संचालन प्रक्रिया और सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि इस चोरी की घटना में आरोपी अकेला था या इसमें किसी अन्य व्यक्ति की भी संलिप्तता रही है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और बरामदगी से जुड़ी कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी और यदि अन्य दोषियों की भूमिका सामने आती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


