Bagbera Fire Tragedy: पूजा के बाद दुकान में लगी आग‚ लाखों का नुकसान

Bagbera Fire Tragedy: जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हहरगुट्टू स्थित प्रेम कुंज के पास सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विश्वकर्मा पूजा के कुछ ही घंटे बाद एक मोटर रिपेयरिंग और पार्ट्स शॉप में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में दुकान का मालिक संतोष कुमार गंभीर रूप

Facebook
X
WhatsApp

Bagbera Fire Tragedy: जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हहरगुट्टू स्थित प्रेम कुंज के पास सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विश्वकर्मा पूजा के कुछ ही घंटे बाद एक मोटर रिपेयरिंग और पार्ट्स शॉप में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में दुकान का मालिक संतोष कुमार गंभीर रूप से झुलस गए और लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

पूजा के बाद बंद दुकान में लगी आग

संतोष कुमार की यह दुकान ‘संतोष गैरेज’ नाम से जानी जाती है। सोमवार को उन्होंने विधिवत रूप से विश्वकर्मा पूजा की और फिर दुकान को बंद करके अपने घर लौट गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान के भीतर जलते दीए से आग लगी, जो धीरे-धीरे फैलती चली गई। दुकान बंद होने के कारण आग समय पर नजर में नहीं आई, और जब तक लोगों को पता चला, तब तक लपटों ने पूरे गैरेज को अपनी चपेट में ले लिया।

आग बुझाने में घायल हुए मालिक

धुआं और लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत संतोष कुमार को सूचना दी। वह जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे, अपनी दुकान को जलते देख खुद आग बुझाने में जुट गए। इसी प्रयास में वह बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

लाखों का सामान स्वाहा

जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक गैरेज में रखे मोटर पार्ट्स, रिपेयरिंग टूल्स और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जल चुके थे। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की लापरवाही पर गुस्सा

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई थी, लेकिन न तो बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और न ही फायर ब्रिगेड की कोई टीम। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों का आरोप है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती, तो इतनी बड़ी क्षति से बचा जा सकता था।

स्थानीय लोगों ने बुझाई आग

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मोहल्ले के लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद लपटों को काबू में किया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह प्रशासनिक लापरवाही का मामला है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं से सबक लिया जाए और फायर ब्रिगेड की तत्परता सुनिश्चित की जाए।

TAGS
digitalwithsandip.com