Azadnagar Drug Awareness: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में बढ़ते नशे के प्रकोप को रोकने के लिए अब स्थानीय प्रबुद्धजनों ने एक सकारात्मक और संगठित पहल शुरू की है। क्षेत्र में नशामुक्ति जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से कैम्प लगाए जा रहे हैं, जिनमें अभिभावकों को बच्चों के व्यवहार, संगत और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि नई पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखा जा सके।
अभियान से जुड़े सदस्यों का मानना है कि नशामुक्ति की शुरुआत घर से ही संभव है, और यदि अभिभावक खुद सजग हो जाएँ, तो बच्चे गलत रास्ते की ओर नहीं मुड़ेंगे। अभियान के हिस्से के रूप में उन्हें सलाह दी जा रही है कि वे रोज़ कम से कम एक घंटा अपने बच्चों के साथ बिताएँ, उनकी दिनचर्या को समझें और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखें।
इस पहल को मजबूत बनाने में आजादनगर थाना प्रभारी की ओर से भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है। पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
अभियान से जुड़े सदस्य बबलू नौशाद ने कहा कि अगर प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों पर रोज़ाना थोड़ी सी निगरानी रखें, तो उन्हें गलत संगत या नशे की आदत से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसी सोच के साथ जागरूकता अभियान क्षेत्र में लगातार चलाया जाएगा, ताकि आजादनगर को नशे के दुष्प्रभाव से मुक्त किया जा सके।


