ATM Fraud Busted: जैन मार्केट एटीएम फ्रॉड का खुलासा‚ 1.54 लाख की ठगी का मामला सुलझा

ATM Fraud Busted: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मार्केट स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में हुए एटीएम फ्रॉड के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए

Facebook
X
WhatsApp

ATM Fraud Busted: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मार्केट स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में हुए एटीएम फ्रॉड के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने बिहार से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस ठगी में पीड़ित के खाते से कुल 1,54,390 रुपये की अवैध निकासी की गई थी।

यह मामला 14 दिसंबर 2025 का है, जब चिरची निवासी मुकु बारी, पिता स्वर्गीय मागों बारी, एटीएम से पैसे निकालने जैन मार्केट पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में फेविक्विक लगाकर उनका एटीएम कार्ड फंसा दिया। कार्ड चोरी कर अभियुक्तों ने धोखाधड़ी के जरिए अलग-अलग एटीएम से पैसे निकाल लिए।

पीड़ित के आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड संख्या 107/25, दिनांक 17 दिसंबर 2025, धारा 303(2)/318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

तकनीकी शाखा के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के बाद पुलिस ने इस कांड में संलिप्त प्रिंस कुमार (26 वर्ष), पिता सत्येंद्र कुमार, निवासी बलेया भनैल, थाना नेमदारगंज, जिला नवादा (बिहार) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर एटीएम कार्ड फंसाता था और फर्जी हेल्पलाइन नंबर के झांसे में लेकर ओटीपी हासिल करता था, जिसके बाद दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लिए जाते थे।

अभियुक्त ने झारखंड के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के एटीएम फ्रॉड में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उसके पास से एक Samsung Galaxy A16 मोबाइल फोन और KILLER कंपनी का जैकेट बरामद किया गया है, जिसे ठगी की रकम से खरीदा गया था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पूर्व में बिहार के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के मामले में संलिप्त रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि मामले में शामिल दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। इस कार्रवाई में पु.अ.नि. सुनील कुमार चौधरी, पु.अ.नि. चंद्रशेखर, पु.अ.नि. धनंजय सिंह, पु.अ.नि. अभय कुमार (तकनीकी शाखा) सहित सदर थाना के पुलिसकर्मी शामिल रहे।चाईबासा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना नजदीकी थाना, डायल 112 अथवा पुलिस कंट्रोल मोबाइल नंबर 9508243546 पर तुरंत दें। सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com