Arms Smuggler Arrested: जमशेदपुर में एक समय हथियार तस्करी के लिए कुख्यात रहे कन्हैया लाल की एक बार फिर वापसी हुई है। पुलिस ने उसे बुधवार को टेल्को डीवीसी मंडल बस्ती के पास से एक लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी टाइगर मोबाइल के सतर्क जवान शम्स तबरेज खुर्शीद की मुस्तैदी से संभव हो सकी।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना‚ दबिश में हुआ खुलासा
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कन्हैया लाल हथियार लेकर बिक्री के लिए कहीं जा रहा है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टाइगर मोबाइल के जवानों ने उसे डीवीसी मंडल बस्ती के पास रोका और तलाशी के दौरान एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद की गई।
हथियार तस्करी में पुराना नाम‚ पहले भी जा चुका है जेल
कन्हैया लाल का नाम 90 के दशक में अवैध हथियार तस्करी से जुड़ा रहा है। उस दौर में वह इस काले कारोबार का बड़ा नाम था और इसके चलते वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। लंबे समय तक वह शांत रहा, लेकिन हाल के दिनों में उसने फिर से सक्रिय होकर तस्करी शुरू कर दी थी।
सप्लाई नेटवर्क की पड़ताल में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कन्हैया ने यह हथियार कहां से खरीदा और इसे किसे बेचने की योजना थी। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क की बड़ी कड़ी खुल सकती है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजते हुए आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।