Ansanbani Fire: आंसनबनी में लगी भीषण आग‚ गरीब परिवार का घर हुआ खाक

Ansanbani Fire: सरायकेला-खरसावां। जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंसनबनी पंचायत में मंगलवार की सुबह काली मंदिर के नीचे स्थित एक खटालनुमा घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर जलकर राख हो गया। इस हादसे में आठ

Facebook
X
WhatsApp

Ansanbani Fire: सरायकेला-खरसावां। जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंसनबनी पंचायत में मंगलवार की सुबह काली मंदिर के नीचे स्थित एक खटालनुमा घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर जलकर राख हो गया। इस हादसे में आठ बकरियां, करीब 20 मुर्गियां और घर के भीतर रखे सारे घरेलू सामान सहित करीब ₹30,000 नकद भी जलकर नष्ट हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। तत्पश्चात जमशेदपुर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने तक पूरा घर खाक हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि दमकल दल के पहुंचने से पहले ही घर का अधिकांश हिस्सा राख में बदल गया था।

आग में घर के अंदर रखे पलंग, बिस्तर, कपड़े, अनाज और अन्य जरूरी वस्तुएं पूरी तरह जल गईं। साथ ही घर के साथ बंधे मवेशी और मुर्गियां भी बचाई नहीं जा सकीं। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

इस हादसे में पीड़ित महिला विधवा है जो मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती थी। आग ने उसकी सारी जमा-पूंजी और आशियाना छीन लिया। अब यह परिवार पूरी तरह बेघर हो चुका है। पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह अपने मेहमान के घर गई हुई थी, तभी उसे सूचना मिली कि घर में आग लग गई है। जब तक वह लौटी, तब तक सब कुछ जल चुका था।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान प्रमोद उरांव और जामडीह निवासी रुपे माजी मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान ने कहा कि पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है और अब उनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं बचा है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि तत्काल राहत सामग्री, राशन और मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि परिवार अपने जीवन को फिर से शुरू कर सके।

TAGS
digitalwithsandip.com