Adityapur waterlogging: पानी की निकासी ठप‚ निर्मल नगर में जलभराव की मार

Adityapur waterlogging: सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 15 स्थित निर्मल नगर के निवासी इन दिनों जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। मामूली बारिश के बाद ही स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि नालियों का गंदा पानी घरों के अंदर तक घुस आता

Facebook
X
WhatsApp

Adityapur waterlogging: सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 15 स्थित निर्मल नगर के निवासी इन दिनों जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। मामूली बारिश के बाद ही स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि नालियों का गंदा पानी घरों के अंदर तक घुस आता है। इससे स्थानीय लोगों का जीवन नरक समान हो गया है।

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार नगर निगम से शिकायत की, अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका आरोप है कि निगम की अनदेखी के कारण हर बार बारिश उनके लिए आफत बनकर आती है।

बच्चे‚ बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित

जलभराव का सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर पड़ रहा है। नालियों का गंदा पानी घरों में भरने से लोग खाने-पीने से लेकर सोने तक की सामान्य दिनचर्या नहीं निभा पा रहे हैं। एक बुजुर्ग निवासी ने बताया कि पानी भर जाने के कारण उन्हें घर के बाहर ही सोना पड़ता है। उन्होंने कहा, “खाना तक नहीं बना पाते‚ चूड़ा खाकर दिन निकालना पड़ता है।”

नौकरीपेशा लोगों की परेशानी

कामकाजी लोगों की स्थिति भी खराब है। एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि सुबह ड्यूटी जाने के वक्त जूते हाथ में लेकर कीचड़ और पानी से गुजरना पड़ता है। गलियों में घुटनों तक पानी भरा होता है‚ जिससे संक्रमण और जलजनित बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।

स्थानीय लोगों की मांग और उम्मीद

निवासियों ने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ असुविधा नहीं‚ बल्कि स्वास्थ्य और जीवन की गंभीर समस्या बन चुकी है। लोगों को अब भी उम्मीद है कि उनकी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचेगी और समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे।

TAGS
digitalwithsandip.com