Adityapur News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में रविवार को एक खास और यादगार पल देखने को मिला, जब 90 के दशक के बॉलीवुड सुपरस्टार और चर्चित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-1 के विजेता राहुल रॉय शहर पहुंचे। राहुल रॉय आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट हॉस्पिटल आए, जहां अस्पताल की संचालक डॉ. ज्योति सिंह की बड़ी बेटी गुंजा सिंह के जन्मदिन समारोह में उन्होंने शिरकत की।
जन्मदिन के अवसर पर राहुल रॉय ने गुंजा सिंह के साथ केक काटा और उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने बच्ची के अच्छे स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा और जीवन में सफलता की कामना की। एक नामचीन बॉलीवुड अभिनेता की मौजूदगी ने इस पारिवारिक आयोजन को बेहद खास बना दिया।
इस मौके पर परिवार के सदस्य, करीबी मित्र और शुभचिंतक मौजूद रहे। राहुल रॉय का अचानक जन्मदिन समारोह में पहुंचना सभी के लिए खुशी और उत्साह का कारण बन गया। गुंजा सिंह और उनके परिवार के लिए यह पल किसी सपने के सच होने जैसा रहा, जिसे सभी लंबे समय तक याद रखने वाले हैं।
कार्यक्रम के दौरान राहुल रॉय का सादगीपूर्ण व्यवहार और आत्मीयता सभी को प्रभावित करता नजर आया। उनकी विनम्रता और सहज अंदाज ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। समारोह में नागपुरी गायक नितेश कश्यप भी मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
गौरतलब है कि राहुल रॉय ने 1990 के दशक में सुपरहिट फिल्म आशिकी से अपार लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद बिग बॉस सीजन-1 के विजेता बनकर उन्होंने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। आज भी उनके प्रशंसक उन्हें उतने ही प्यार और सम्मान के साथ याद करते हैं।


