Adityapur Nagar Nigam: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद आदित्यपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई‚ होटलों में चला छापामारी अभियान

Adityapur Nagar Nigam: झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आदित्यपुर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न होटलों और लॉजों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें निगम अधिकारियों ने स्वच्छता, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरे, रजिस्टर रख-रखाव

Facebook
X
WhatsApp

Adityapur Nagar Nigam: झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आदित्यपुर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न होटलों और लॉजों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें निगम अधिकारियों ने स्वच्छता, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरे, रजिस्टर रख-रखाव और ट्रेड लाइसेंस की गहन जांच की।

निरीक्षण के दौरान कई होटल और लॉज निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरे। निगम की टीम ने इस आधार पर लगभग पांच होटलों पर जुर्माना लगाया। जांच में पाया गया कि कुछ होटलों में साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत खराब थी, वहीं कुछ में फायर सेफ्टी उपकरण या तो मौजूद नहीं थे या अनुपयोगी हालत में पाए गए।

अभियान के दौरान यह भी सामने आया कि कई होटलों में सीसीटीवी कैमरे या तो लगे नहीं थे या निष्क्रिय पड़े थे। वहीं, कई प्रतिष्ठानों में रजिस्टरों का रख-रखाव ठीक से नहीं किया गया था और ट्रेड लाइसेंस भी अद्यतन नहीं मिले। इन गंभीर कमियों पर निगम ने तत्काल नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी कि दोबारा गलती पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।

उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने बताया कि यह निरीक्षण अभियान 15 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी होटल, लॉज और गेस्ट हाउसों की व्यवस्थित जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिष्ठान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम का उद्देश्य शहर में होटल व्यवसाय को सुरक्षित, स्वच्छ और मानक के अनुरूप बनाना है।

TAGS
digitalwithsandip.com