Adityapur Fire: आदित्यपुर। थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में रविवार को कचरे के ढेर में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की झाड़ियों और फाइबर केबल के ढेर को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थिति बिगड़ने से पहले ही स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग और थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कचरे में आग लगाई गई थी, जिसके चलते आग तेजी से फैल गई। हवा के साथ आग पास की झाड़ियों और केबल ढेर तक पहुँच गई। नागरिकों ने कहा कि यदि आग पर देर से काबू पाया जाता, तो आसपास के घरों तक लपटें पहुँच सकती थीं, जिससे बड़ी क्षति हो सकती थी।
अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम के कारण आग ज्यादा नहीं फैल पाई। उन्होंने कहा, “अगर यह घटना गर्मी के मौसम में होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।”दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया।
निर्मल नगर के नागरिकों ने दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अगर थोड़ी भी देरी होती तो यह आग आसपास के मकानों तक फैल सकती थी और जान-माल की हानि संभव थी।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इलाके में नियमित रूप से कचरा उठाने की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।


