Adityapur Fire Incident: अंजनी प्लास्ट फैक्ट्री में सुबह लगी आग‚ लपटों ने मचाया हड़कंप

Adityapur Fire Incident: सरायकेला जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में स्थित अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फैक्ट्री परिसर से अचानक भीषण आग की लपटें उठने लगीं। प्लास्टिक ग्लास निर्माण से जुड़ी इस फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही

Facebook
X
WhatsApp

Adityapur Fire Incident: सरायकेला जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में स्थित अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फैक्ट्री परिसर से अचानक भीषण आग की लपटें उठने लगीं। प्लास्टिक ग्लास निर्माण से जुड़ी इस फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया और आसपास के इलाकों में भगदड़ जैसे हालात बन गए।

दमकल विभाग मौके पर सक्रिय, स्थानीय लोग भी कर रहे मदद

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं, वहीं फैक्ट्री के आसपास मौजूद स्थानीय लोग भी buckets और पाइपों के जरिए आग बुझाने में सहयोग करते देखे गए। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो सकी थी।

जनहानि नहीं‚ लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान की आशंका

फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, जिससे राहत की बात कही जा सकती है। हालांकि, फैक्ट्री परिसर में रखे गए भारी मात्रा में कच्चे और तैयार प्लास्टिक उत्पाद जलकर राख हो चुके हैं। ऐसे में प्रारंभिक अनुमान है कि अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

धुएं ने घेरा इलाका, कर्मचारी और लोग रहे भयभीत

घटना के बाद से पूरे इंडस्ट्रियल एरिया में धुएं की मोटी चादर फैल गई थी। कर्मचारी और फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोग डर के माहौल में बाहर निकल आए। चूंकि यह इलाका घनी औद्योगिक बस्ती के अंतर्गत आता है, इसलिए समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, जांच शुरू

आग की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और फायर सेफ्टी विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों और सुरक्षा इंतज़ामों की स्थिति की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक की जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक शॉर्ट सर्किट या प्लास्टिक कचरे के ताप से आग भड़कने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि अंतिम पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

TAGS
digitalwithsandip.com