Adityapur Accident: सड़क हादसे में श्रमिक की मौत‚ कंपनी गेट पर शव रखकर प्रदर्शन

Adityapur Accident: आदित्यपुर टोल ब्रिज के समीप स्थित ऑटो प्रोफाइल लिमिटेड यूनिट-3 में शुक्रवार सुबह तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक मृतक श्रमिक का शव कंपनी गेट पर रखकर परिजनों और सहकर्मी मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शांतनु बेहरा के रूप में

Facebook
X
WhatsApp

Adityapur Accident: आदित्यपुर टोल ब्रिज के समीप स्थित ऑटो प्रोफाइल लिमिटेड यूनिट-3 में शुक्रवार सुबह तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक मृतक श्रमिक का शव कंपनी गेट पर रखकर परिजनों और सहकर्मी मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शांतनु बेहरा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले थे और वर्तमान में आदित्यपुर के जुलुमटाड़ में रहते थे। बताया गया कि शांतनु मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे, तभी केंदु गाछ के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शांतनु को स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक के परिजन शुक्रवार सुबह शांतनु का शव लेकर कंपनी पहुंचे और मुख्य गेट के सामने रखकर धरना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान ढाई से तीन लाख रुपये का खर्च आया है, और अब वे कंपनी से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में मजदूर भी एकजुट होकर परिजनों के समर्थन में बैठ गए। उनका कहना है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ नौकरी दी जानी चाहिए, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके।

समाचार लिखे जाने तक कंपनी प्रबंधन का कोई भी प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा था, जिसके कारण वार्ता शुरू नहीं हो सकी। मजदूरों में इसको लेकर गहरा रोष है और उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक कंपनी से ठोस आश्वासन नहीं मिलता, वे धरना जारी रखेंगे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सुरक्षा के मद्देनज़र कंपनी परिसर के बाहर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है।

TAGS
digitalwithsandip.com