ABVP Volleyball Event: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के खेल मैदान में एक दिवसीय भव्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को खेल और शारीरिक गतिविधियों से जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना रहा।
इस वर्ष की थीम “SCREEN TIME TO ACTIVITY TIME” के अनुरूप आयोजित इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मोबाइल और डिजिटल माध्यमों पर बढ़ती निर्भरता के बीच युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय करने के उद्देश्य से इस खेल प्रतियोगिता को खास रूप से तैयार किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. मन्मथ नारायण सिंह, खेल प्रभारी, कोल्हान विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्ज्वलन एवं वॉलीबॉल खेलकर किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि युवाओं में लोहे जैसी मांसपेशियां और फौलाद जैसी नसें होनी चाहिए। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए ABVP के प्रयासों की सराहना की।
पूरे दिन चले मुकाबलों के बाद फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें कॉलेज की टीम 3 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के जोश और खेल भावना ने मैदान में मौजूद दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया।
कार्यक्रम के दौरान ABVP के महानगर मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल शैक्षणिक मुद्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों को भी समान रूप से प्राथमिकता देती है। इस अवसर पर को-ऑपरेटिव कॉलेज इकाई अध्यक्ष राज सिंह, महानगर उपाध्यक्ष डॉ. भूषण सिंह सहित प्रियांशु राज, तमन्ना सिंह, आयुष झा, दीपक ठाकुर, रिया कुमारी, विजय, अमृत सिंह, अरुण कुमार, विवेक, अखिल सिंह एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


