झारखंड: राज्य सरकार ने भीषण बारिश को देखते हुए 3 अगस्त को सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
इसके अनुसार, निजी स्कूलों सहित सभी श्रेणी के स्कूल केजी से 12वीं तक 3 अगस्त को बंद रहेंगे। स्कूलों को 3 अगस्त को बंद रखने का आदेश सभी सरकारी स्कूलों, गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, अल्पसंख्यक स्कूलों तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा।