Ranchi: राज्य सरकार ने सत्यजीत सिंह को प्रधान मुख्य वन संरक्षक( हेड ऑफ फोर्स) बनाया है. संजय श्रीवास्तव की सेवानिवृति के बाद से यह पद खाली था. वह 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए थे. सत्यजीत सिंह वन विभाग के विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं. वे जमशेदपुर में डीएफओ भी रहे थे. वन विभाग ने उनके पदस्थापन को लेकर आदेश जारी कर दिया है.
BLA Appointment Drive: मतदाता सूची सुधार को लेकर बैठक‚ सभी दलों से BLA भेजने का आग्रह
BLA Appointment Drive: जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार...