Jharkhand: रांची के तुपुदाना ओपी की पूर्व प्रभारी मीरा सिंह ईडी दफ्तर पहुंच गई है। ईडी के अधिकारियों ने उसने पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि 21 मार्च को दारोगा मीरा सिंह के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इस दौरान मीरा सिंह के ठिकानों से 8 मोबाइल और 15 लाख नगद मिले थे। मीरा सिंह के मोबाइल और डायरी की जांच से खुलासा हुआ था कि रोजाना कई ट्रक बालू की तस्करी होती थी। खूंटी- रांची के सिंडिकेट से बालू के नाम पर उगाही के साथ साथ आर्म्स की तस्करी को लेकर भी मीरा ईडी के रडार पर है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41