Jamshedpur: विभिन्न शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम की एक बैठक जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक के संबंध में संघ द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की बैठक में सर्वप्रथम कोल्हान प्रमंडल की आर.जे.डी.ई निर्मला बरेलिया जी के असामयिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया.

17 अगस्त को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में 15 दिनों के भीतर लंबित प्रोन्नति ना होने की स्थिति में आंदोलन करने के लिए प्रतिवेदन किया था। ज्ञातव्य हो कि आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या यथावत बनी हुई है । आज निम्नलिखित शिक्षक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया —
1) शिक्षकों के सभी तरह की लंबित प्रोन्नति यथा ग्रेड 3/4/7.
2) खराब नेटवर्क एवं टैब के कारण ई. विद्या वाहिनी के तहत हाजिरी बनाने में समस्या।
3) एनपीएस योजना से सेवानिवृत हुए शिक्षकों का पेंशन निर्धारण का कार्य वर्ष 2021 से आज तक नहीं हुआ है। संबंधित शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है।
4) सभी तरह का ऑडिट केवल जमशेदपुर बीआरसी में ना करवा कर संबंधित प्रखंड के बीआरसी में करवाया जाए क्योंकि दूरस्थ प्रखंडों से शिक्षकों को जमशेदपुर आने में पैसे एवं समय दोनों की बर्बादी होती है।
5) शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य का बोझ को कम किया जाए।
6) संगठन का जिला स्तरीय चुनाव सह सदस्यता अभियान।
आज झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि उपरोक्त लंबित प्रोन्नति एवं अन्य शिक्षक समस्याओं के निदान हेतु दिनांक 21.9.2024( शनिवार )को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना तथा दिनांक 23/ 9/ 24 से समस्याओं का निदान होने तक क्रमिक धरना निम्न कार्यक्रम अनुसार चलाया जाएगा।
दिनांक 23/09/24 (सोमवार) =प्रखंड पोटका 1एवं पोटका 2, दिनांक 24/0924 (मंगलवार )=प्रखंड पटमदा एवं बोड़ाम, दिनांक 25/0924(बुधवार)= प्रखंड मुसाबनी एवं डुमरिया, दिनांक 26/09/24(गुरुवार)= प्रखंड घाटशिला, धालभूमगढ़ एवं गुड़ाबांधा, दिनांक 27/09/24(शुक्रवार)= प्रखंड बहरागोड़ा 1एवं 2 तथा चाकुलिया, दिनांक 28/0924(शनिवार)= प्रखंड जमशेदपुर 1एवं 2। संघ ने जिले के सभी शिक्षकों से उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। आज के बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से शामिल हुए शिक्षक प्रतिनिधियों में अरुण कुमार, रुद्र प्रताप सीट, सुनील मुर्मू, रमाकांत शुक्ला ,टिप्रु तीयु,कृष्ण चंद्र दास, पीतम सोरेन, दुला राम मार्डी, अनुपम भकत, जीत राय सोरेन, रविंद्र नाथ मुर्मू ,समीर कुमार, बलराम प्रसाद, राजेंद्र कर्ण, जय कृष्ण झा, अरुण कुमार दत्त, बबन ओझा, धनंजय हेंब्रम, चंद्र बदन सिंह, ओम प्रकाश चौबे, गौतम साहू, अमिय कुमार दत्त,धीरज बाग आदि थे।