Jharkhand: रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में ईडी ने दिनभर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से पूछताछ की। पीएमएलए के तहत दर्ज बयान में दिनेश गोप स्वीकार किया है कि सहयोगियों के जरिए पैसे निवेश किए थे। उसने लेवी की राशि का निवेश अपनी दोनों पत्नियों व सहयोगियों के जरिए किया। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम दिन के 11 बजे रांची केंद्रीय कारा पहुंची थी। वहां अधिकारियों ने शेल कंपनियों व लेवी की राशि के निवेश के पहलुओं पर पूछताछ की। इससे पहले केंद्रीय एजेंसी एनआईए भी दिनेश गोप से लंबी पूछताछ कर चुकी है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को भी ईडी रांची जेल में दूसरे दिन की पूछताछ करेगी।
दिनेश गोप ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि सुमंत कुमार के डायरेक्टरशिप में बनी कंपनी में भी उसने निवेश किया। वहीं नोटबंदी के दौरान पुराने नोट को बैंक में जमा कराने के लिए बेड़ो में पेट्रोल पंप मालिक के इस्तेमाल की बात भी स्वीकारी। ईडी ने दिनेश गोप से उसके पूरे नेटवर्क, लेवी के पैसों के स्रोत, पैसों का निवेश करने वाले सहयोगी कारोबारियों के बारे में पूछताछ की। ईडी को पूर्व में राज्य सरकार ने दिनेश गोप व उसके परिजनों की संपत्ति का विवरण भेजा था। उन संपत्तियों के विषय में भी दिनेश गोप से ईडी ने पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में ईडी के समक्ष दिनेश गोप ने इन पहलुओं पर क्या खुलासा किया, यह स्पष्ट नहीं है। गौरतलब है कि दिनेश गोप को एनआईए ने नेपाल से गिरफ्तार किया था। फिर उसे भारत लाया गया। पहले एनआईए ने पूछताछ की।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।