Jharkhand NRC: झारखंड में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) को लेकर सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा में घुसपैठियों के मुद्दे को उठाते हुए संथाल परगना और अन्य क्षेत्रों में हो रहे जनसांख्यिकीय बदलाव पर चिंता जताई।
उन्होंने मांग की कि राज्य में एनआरसी लागू कर घुसपैठियों की पहचान की जाए और उन्हें बाहर निकाला जाए।इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह राजनीतिक रूप से प्रेरित बयान हैं और उनका मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना है।
उन्होंने दावा किया कि अगर राज्य में एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया साबित हुआ, तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।वहीं, पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने इरफान अंसारी पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें रोहिंग्या मुसलमान करार दिया और झारखंड में एनआरसी लागू करने की मांग की।झारखंड में एनआरसी पर पहले भी बहस होती रही है, लेकिन चुनावी नतीजों के बाद यह मुद्दा और गर्मा गया है।
विपक्ष सरकार पर घुसपैठ रोकने में नाकामी का आरोप लगा रहा है, जबकि सरकार इसे राजनीति से प्रेरित बता रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा राज्य की राजनीति में और उथल-पुथल मचा सकता है।