Jharkhand News: सरायकेला में शुक्रवार को सांसद जोबा माझी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि महीने में दो बार जनता दरबार आयोजित होगा, जहां वे आम लोगों की समस्याएं सुनेंगी और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएंगी। इससे पूर्व चाईबासा में भी सांसद कार्यालय का उद्घाटन कर चुकी हैं और जल्द ही आदित्यपुर में भी एक और कार्यालय खोला जाएगा।
सांसद ने कहा कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है, इसलिए लोगों को उनसे संपर्क करने में कठिनाई न हो, इसके लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सांसद कार्यालय खोले जा रहे हैं। कार्यालय उद्घाटन के दिन दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन सांसद को सौंपे।