Jharkhand Naxalite: झारखंड में वज्रपात के कारण सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह शहीद हो गए। चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सीधा मुकाबला कर रहे सीआरपीएफ को झारखंड में बड़ा झटका लगा है। वज्रपात की वजह से सीआरपीएफ के दो अधिकारी सहित कुल चार जवान घायल हो गए थे, जिनमें से एक अधिकारी की मौत इलाज के दौरान हो गई।
मणिपुर के रहने वाले एम प्रबो सिंह की पोस्टिंग कुछ महीने पहले ही झारखंड में हुई थी। उनकी शहादत की खबर सुनकर सीआरपीएफ के जवानों में शोक की लहर है। सीआरपीएफ की तरफ से सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह के मृत्यु की पुष्टि की गई है।
आसमानी बिजली गिरने से घायल हुए सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट सहित तीन को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है। रांची एयरपोर्ट से अस्पताल तक ग्रीन कोरिडोर बनाकर तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वज्रपात की इस घटना ने नक्सल अभियान में बाधा उत्पन्न कर दी है। सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी बहादुरी और समर्पण के साथ नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।