मच्छर जनित रोगों से बचाव के कार्य अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुए हैं। लेकिन मच्छरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इस वर्ष जनवरी से जून तक राज्य में डेंगू के 58 मरीज मिल चुके हैं, जबकि, विगत दिनों में जमशेदपुर में और मरीज मिले हैं। यानी राज्य में इस साल अब तक डेंगू के 60 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने बीते मई माह में ही राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने की हिदायत दी है। सभी उपायुक्तों को अपने स्तर से आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करते हुए जिले में हो रही निगरानी एवं पर्यवेक्षण कार्यों की निरंतर समीक्षा करने की हिदायत भी दी है।
जनवरी से जून तक मिले कुल 58 मरीज में सर्वाधिक 18 मरीज (जुलाई में 2 मरीज) पूर्वी सिंहभूम में ही मिले हैं, वहीं रांची में 13 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के प्रसार की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते साल बारिश खत्म होने तक यानी जनवरी से अक्टूबर तक के 10 महीने में राज्य के 12 जिलों में महज 47 मरीज मिले थे। जबकि, इस साल बारिश अभी शुरू ही हुई है, लेकिन जनवरी से जून तक के महज छह माह में राज्य के 15 जिलों तक डेंगू का प्रसार हो चुका है, कुल 58 मरीज मिल चुके हैं।
राज्य के डेंगू के मरीजों के मिलने की रफ्तार तेज हो गई है। जनवरी से जून तक मिले कुल 58 मरीजों में 57 प्रतिशत (33 मरीज) मरीजों की पुष्टि जहां जनवरी से अप्रैल तक के चार माह में हुई थी, वहीं बीते बीते दो माह यानी मई और जून में ही 25 मरीज मिले हैं। यानी छह माह में मिले मरीजों में से 43 प्रतिशत मरीज केवल मई और जून में मिले हैं। इसमें सबसे तेज इजाफा रांची में ही है। छह माह में मिले मरीजों में से 54 प्रतिशत अप्रैल और मई में मिले हैं। अप्रैल तक रांची में 6 मरीज थे। जून के अंत तक बढ़कर 13 हो चुके हैं। वहीं जमशेदपुर में मरीजों की संख्या डेढ़ गुनी हो चुकी है
Sonari: युवा शक्ति सेवा समिति, सोनारी के द्वारा निःशुल्क छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया
Jamshedpur: युवा शक्ति सेवा समिति, सोनारी, जमशेदपुर में छठ महापर्व के शुभ अवसर पर सूप दउरा एवं प्रसाद का निःशुल्क...