Ranchi: गोला थाना क्षेत्र स्थित गोला-चारु पथ के बरियातू के समीप शनिवार दोपहर में आपराधिक गैंग ने पांच राउंड फायरिंग की थी. इस दौरान अपराधियों ने भारतमाला परियोजना में काम करने वाले कर्मियों को भी काम बंद करने की चेतावनी दी थी.
इस घटना की जिम्मेवारी अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ली है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बर्बरीक प्रोजेक्ट में जो घटना हुआ है, वह मैंने कराया है. कंपनी वाले को मेरी ये आखिरी चेतावनी है. आपको क्या लगता है, मुझे बिना मैनेज करे आप काम करके नहीं निकल पायेंगे. हमको इग्नोर किये, इसलिए आज आपके कान का पर्दा खोलने के लिए दिवाली मनाये हैं, अगली बार होली खेलेंगे वो भी खून का.