Jharkhand: जैक के मैट्रिक व इंटर के तीनों संकायों के स्टेट टॉपर, सेकेंड टॉपर व थर्ड टॉपर समेत सीबीएसई व आईसीएसई के टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। जैक बोर्ड में फिलहाल स्क्रूटनी की प्रक्रिया चल रही है, वहीं सीबीएसई व आईसीएसई के टॉपर्स की भी लिस्ट निकाली जाएगी। इन छात्र-छात्राओं को इस साल सम्मानित किया जाएगा। जैक से मैट्रिक करने वाले छात्र-छात्राओं स्कूलों के शिक्षक नामांकन सुनिश्चित करा रहे हैं।
हर स्कूलों में मैट्रिक व इंटर के तीनों संकायों में टॉप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से रिजल्ट जारी करने से पहले ही इसके निर्देश सभी जिलों को दे दिये थे। इस बीच गर्मी की छुट्टियां चल रही थी। ऐसे में जुलाई से अपने स्कूल के टॉप टेन में आने में आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान के रूप में शील्ड, मेडल समेत स्कूल अपनी ओर से अन्य सामान देंगे। सम्मान समारोह का आयोजन से पहले स्कूलों में टॉप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं का फोटो सहित पोस्टर व फ्लैक्स बनेगा और उसके बारे में प्रचारित किया जाएगा। सम्मान समारोह के दिन स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत लोगों को बुलाकर टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा। फ्लैक्स निर्माण समेत सम्मान सामग्री की राशि सरकार देगी। स्कूल यह राशि विद्यालय विकास अनुदान से निकाल सकेंगे।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।