Jharkhand Love Jihad Caseपिछले 1 हफ्ते में यह लव जिहाद का चौथा मामला है। इससे पहले एक मॉडल ने रांची में यश मॉडलिंग कंपनी के संचालक तनवीर अख्तर खान उर्फ यश पर धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी का दबाव बनाने, अश्लील फोटो के सहारे रेप करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। वहीं, रामगढ़ में आरजू मंसूरी नाम के युवक पर हिंदू लड़की से जबरन दोस्ती का प्रया करने और मना करने पर चाकू से हमला करने का आरोप लगा । खलारी में धर्म छिपाकर शादी करने और बाद में धर्मांतरण का दबाव बनाने पर हिंदू लड़की ने सुसाइड कर लिया।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में लव जिहाद का मामला सामने आया है। चक्रधरपुर जिले के मुस्लिम युवक पर नाबालिग हिंदू लड़की से धर्म छिपाकर शादी करने और 2 बार उसका गर्भपात करवाने का आरोप लगा है। आरोप है कि अदनान खान ने अमित बनकर नाबालिग को प्यार के जाल में फंसाया और नाम बदलकर मंदिर में शादी रचाई। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने गर्भपात करा दिया। इस मामले में पीड़िता की मां ने चक्रधरपुर थाने में लिखित शिकायत दी है।
बताया जा रहा है कि अदनान खान चांदमारी का रहने वाला है, जो ई- रिक्शा चलाता है। उसका पिता रेलवे कर्मचारी है। पीड़िता का कहना है कि 2 साल पहले अदनान से उसका परिचय हुआ था। उसने अपनाम अमित बताकर उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद प्यार का झांसा देकर शिव मंदिर शादी भी रचा ली। शादी के बाद युवक नाबालिग को अपने साथ घर ले गया। घर में एक दिन रखने के बाद पुन नाबालिग को उसके घर लाकर छोड़ दिया। बाद में वह गर्भवती हो गयी तो उसने दवा खिला गर्भपात करा दिया। इसके बाद भी दोनों मिलते रहे, जिससे पुन नाबालिग दो माह की गर्भवती हो गयी। जब नाबालिग ने पुन गर्भवती होने की बात युवक को बतायी तो उसने फिर से गर्भपात कराने का दबाव बनाया।