Jharkhand land scam: सेना जमीन घोटाले में आरोपी प्रदीप बागची ने अपने नाम पर फर्जीवाड़ा कर सेना की 4.55 एकड़ जमीन की डीड तैयार करवायी थी। प्रदीप ने अफसर अली के साथ मिलकर गाड़ी मौजा में भी 4.83 एकड़ जमीन की फर्जी डीड अपने रिश्तेदार समरेंद्र चंद्र घोषाल के नाम पर बनवायी थी। समरेंद्र चंद्र रिश्ते में प्रदीप के समधी लगते हैं। इस फर्जीवाड़े में प्रदीप बागची व अफसर अली के मददगार शेखर कुशवाहा, विपिन सिंह और प्रिय रंजन सहाय थे।
ईडी की जांच में यह बात सामने आयी है कि अफसर खान ने बरियातू में 60 कह्वा जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाए थे। इस जमीन की पावर आफ एटार्नी इम्तियाज अहमद, भारत प्रसाद और राजेश राय ने ली थी। इस जमीन में कमीशन के तौर पर प्रदीप बागची ने 15 लाख रुपये इम्तियाज अहमद को दिए थे।
ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि रांची में जमीन घोटाले में फर्जी कागजात बनाने के मास्टरमाइंड अफसर खान के सहयोगी तल्हा खान उर्फ सनी के खाते (918020064516549) में 12 करोड़ 35 लाख 56 हजार 621 रुपये जमा हुए थे। ये पैसे 15 जून 2019 से 7 मार्च 2023 के बीच जमा हुए थे। वहीं इस दौरान बैंक खाते से एक करोड़ 28 लाख 74 हजार की निकासी नकदी की गई थी। एक्सिस बैंक के खाते की स्क्रूटनी के दौरान ईडी ने पाया कि इस बैंक खाते से जमीन घोटाले के आरोपियों फैयाज खान, इम्तियाज अहमद व अन्य के खातों में अधिकांश राशि ट्रांसफर की गई। तल्हा खान से ईडी ने जब खातों में ट्रांजेक्शन को लेकर सवाल पूछा था तो उसने इस विषय में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था।
ईडी को दिए बयान में बड़गाईं अंचल के निलंबित राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद ने बताया था कि विपिन सिंह खुद को पूर्व डीसी छवि रंजन का करीबी बता अंचल कार्यालय आते थे। विपिन सिंह एक दिन एक व्यक्ति के साथ अंचल आए थे। इसके बाद विपिन ने रजिस्टर-2 लिया। इसके बाद पेज नंबर 139 खाता संख्या 53, प्लॉट नंबर 31 की आठ डिसमिल, प्लॉट नंबर 32 की 2.13 एकड़, प्लॉट नंबर 33 की 25 डिसमिल, प्लॉट नंबर 35 की 3 डिसमिल, प्लॉट नंबर 36 की 27 डिसमिल, प्लॉट नंबर 38 की 1.48, प्लॉट नंबर 72 की 24 डिसमिल, प्लॉट नंबर 73 की 35 डिसमिल की इंट्री में फर्जीवाड़ा किया। इन सभी दस्तावेजों में फर्जी तरीके से समरेंद्र चंद्र घोषाल के नाम की इंट्री करायी गई।
Srinath Media Hub: पूर्वी भारत में पत्रकारिता शिक्षा को मिली नई दिशा‚ श्रीनाथ यूनिवर्सिटी बना प्रमुख केंद्र
Srinath Media Hub: झारखंड की तेजी से उभरती हुई श्रीनाथ यूनिवर्सिटी अब केवल तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा तक सीमित नहीं...