झारखंड सरकार ने विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के बाद 93 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को डीएसपी रैंक में प्रोन्नति दी है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के अनुसार, डीएसपी के पद पर योगदान की तिथि से आर्थिक लाभ अफसरों को मिलेगा। राज्य सरकार ने प्रोन्नत अफसरों को अभी कहीं पदस्थापित नहीं किया है। इसमें जमशेदपुर जिला बल और रेल पुलिस के 10 इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसमें जमशेदपुर निवासी महिला बॉक्सर अरुणा मिश्रा, कदमा थाना प्रभारी अशोक कुमार राम, बागबेड़ा के पूर्व थाना प्रभारी केके झा, रफायल मुर्मू, यदु साव, इन्द्रदेव राम, मनोज कुमार ठाकुर, ज्ञानी हांसदा, राजेन्द्र कुमार दास, नोएल भूषण मिंज आदि शामिल हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41