Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के पिता और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एम जगन्नाधा राव का निधन हो गया है. उन्होंने 25 नवंबर को अंतिम सांस ली. वह 88 वर्ष के थे. जस्टिस एम जगन्नाधा राव का जन्म 2 दिसंबर 1935 में हुआ था. उन्होंने वर्ष 1965 में वकालत के पेशे से न्यायिक करियर की शुरुआत की थी. जस्टिस एम जगन्नाधा राव के निधन से न्याय जगत में शोक का माहौल है.
Dalma Village Road Crisis: गर्भवती और बीमार को‚ ग्रामीण खटिया पर पहुंचाते हैं बाहर
Dalma Village Road Crisis: अब भी अधूरी सड़क की उम्मीद, दलमा की तलहटी में बसे तुलिन गांव के लोग कर...