Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के पिता और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एम जगन्नाधा राव का निधन हो गया है. उन्होंने 25 नवंबर को अंतिम सांस ली. वह 88 वर्ष के थे. जस्टिस एम जगन्नाधा राव का जन्म 2 दिसंबर 1935 में हुआ था. उन्होंने वर्ष 1965 में वकालत के पेशे से न्यायिक करियर की शुरुआत की थी. जस्टिस एम जगन्नाधा राव के निधन से न्याय जगत में शोक का माहौल है.
Baha Parv:रामगढ़ में पारंपरिक आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया ‘बाहा पर्व’
Baha Parv/रामगढ़ : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में आयोजित ‘बाहा...