Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जहां हाईकोर्ट के जज एसएन पाठक के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत हो गई है. मृत बॉर्डीगार्ड की पहचान बलराम एक्का के रूप में की गई है. फिलहाल यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि बॉडीगार्ड ने आत्महत्या की है या फिर एक्सीडेंटल गोली चली है, इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बॉडीगार्ड बलराम एक्का मुख्य रूप से गुमला का रहने वाला है. वह लंबे समय से जस्टिस एसएन पाठक के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार उन्हे जस्टिस के आवास स्थित एक आउटहाउस में रहते थे. जहां आज सुबह 9.30 आउटहाउस से गोली चलने की आवाज आई. जब गार्ड ने मौके पर जा कर देखा तो बॉडिगार्ड बलराम एक्का अपने कमरे के बाथरूम में खून से लथपथ थे. जिसके बाद आनन-फानन में बलराम को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही रांची के एसएसपी, सिटी एसपी, हटिया डीएसपी समेत एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है. इस घटना में पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का है या एक्सीडेंटल फायर का इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस मृत बॉडीगार्ड के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.
*जमशेदपुर के बेस्ट दुर्गा पूजा पंडाल को वोट करने के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41