Jharkhand: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को नया और बड़ा आवास चाहिए था और उनको बूटी रोड स्थित मुख्य सचिव के लिए चिह्नित आवास पसंद आ गया है. पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की सेवानिवृत्ति होने के बाद से यह आवास खाली पड़ा था.
2 दिन पहले खाली पड़े उस बंगले पर स्वास्थ्य मंत्री ने ताला लगा दिया. शनिवार को मंत्री जी के कर्मियों ने आवास की साफ-सफाई की. आवास के बाहर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के नाम का बोर्ड भी लगा दिया गया है. हालांकि, अब तक भवन निर्माण विभाग ने मंत्री को नया आवास आवंटित नहीं किया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भवन निर्माण विभाग द्वारा मंत्रियों के लिए चिह्नित आवासों में से एक आवास पूर्व से ही आवंटित किया गया है. वर्तमान में मंत्री उसी आवास में रहते हैं.
राज्य सरकार के द्वारा आवासों के आवंटन के लिए भवन निर्माण विभाग में प्रावधान है कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों समेत अन्य पदाधिकारियों को उनकी वरीयता के मुताबिक ही आवास आवंटित करने का नियम है. हालांकि राज्य सरकारों पर उक्त प्रावधान के उल्लंघन का आरोप लगता रहा है, पर अब तक राज्य में भवन निर्माण विभाग द्वारा किसी मंत्री, विधायक या पदाधिकारी को एक से ज्यादा आवास आवंटित नहीं किया गया है.