Jharkhand: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सत्ताधारी विधायकों को शाम 5:30 बजे शाम मिलने का वक्त दिया है। राजभवन से 5 विधायकों को मिलने का समय दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधाक दल के नेता चंपई सोरेन, माले विधायक विनोद सिंह, झाविमो विधायक प्रदीप यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता को मिलने का वक्त दिया है। गौरतलब है कि बुधवार देर शाम राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपने के बाद ही सत्तापक्ष के विधायक राज्यपाल से वक्त मिलने का इंतजार कर रहे थे। विधायक अभी भी सर्किट हाउस में मौजूद हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41