Jharkhand crime: रांची के ओरमांझी थानाक्षेत्र के एक अर्धनिर्मित मकान में दिनेश नाम के युवक का शव फंदे से झूलता मिला था। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मानकर चल रही पुलिस ने अब युवक की मौत के राज से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने हैरान कर देने वाली जानकारी देते हुए बताया कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था और जब उसने मना किया तो युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर गर्लफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें यह खुलासा हुआ। मृतक दिनेश की गर्लफ्रेंड ने ओरमांझी पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेली के पति के जरिए दिनेश से मिली थी। 8 महीने पहले युवती और दिनेश की मुलाकात हुई थी। दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किया और बातें करने लगे। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। युवती ने बताया कि वह बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में सिलाई का काम करती थी। दिनेश से प्यार होने के बाद उसने रांची शिफ्ट होने की सोची। इसी सिलसिले में करीब डेढ़ महीने पहले वह पिठोरिया अपने घर आई थी। यहां कुछ कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन दिया था। 20 जून को इंटरव्यू के सिलसिले में उसे खेलगांव स्थित एक गार्मेंट फैक्ट्री में जाना था। दिनेश सुबह बाइक से उसके घर पहुंचा और उसे लेकर गार्मेंट फैक्ट्री गया। वहां युवती ने इंटरव्यू दिया और फिर दोनों जगन्नाथपुर में रथ मेला घूमने गए। मेले के बाद दिनेश गर्लफ्रेंड को अपनी बहन के घर ले गया जहां दोनों ने रात का खाना खाया।
युवती ने पुलिस को बताया कि बहन के घर पर खाना खाने के बाद दिनेश उसे उसके घर पहुंचाने की बजाय ओरमांझी की ओर ले जाने लगा। युवती का कहना है कि उसने बाइक से कूदने की धमकी भी दी बावजूद इसके वह ओरमांझी स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में ले गया। वहां उसने गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाना चाहा। युवती ने मना किया तो जबरदस्ती करने लगा। युवती ने मना किया और कमरे से बाहर निकली तो युवक उसे जबरन खींचकर अंदर ले गया और फिर जबरदस्ती करने लगा। युवती ने सख्ती से मना किया। इसके बाद दिनेश ने युवती को बाहर निकाला दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। इधर, युवती का बैग, सैंडल और मोबाइल फोन अंदर ही रह गया। युवती का कहना है कि वह काफी देर तक दरवाजा खटखटाती रही लेकिन दिनेश ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा नहीं खुलता देख युवती वहां से अपनी बुआ के यहां चली गई।
युवक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने कहा कि युवक की हत्या नहीं हुई थी बल्कि गर्लफ्रेंड के साथ हुए विवाद के बाद उसने फांसी लगा ली। दिनेश को शव ओरमांझी में एक अर्धनिर्मित मकान में मिला था। उसका शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस को वहां एक युवती का सैंडल, पर्स और मोबाइल फोन मिला था। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही थी लेकिन कमरे से मिला सामान दूसरे एंगल की ओर भी इशारा कर रहा था। वहीं, युवक के परिजन भी आक्रोशित थे और उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया था। पर्स से मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस युवती तक पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब मामले का खुलासा हुआ।
IED Bomb: बाबूडेरा जंगल में 5 किलो का आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों ने मौके पर ही किया नष्ट
IED Bomb/चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी...