Ranchi : झारखंड, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में उपचुनाव संपन्न हो गया. इसी के साथ भारतीय चुनाव आयोग ने आचार संहिता समाप्त करने की घोषणा कर दी है. इस संदर्भ में सभी कैबिनेट सेक्रेट्री, चीफ सेक्रेट्री, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लेटर जारी कर दिया गया है. बता दें कि झारखंड में चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के तहत 200 करोड़ से अधिक मूल्य के कैश, नशीली पदार्थ और लीकर जब्त की गयी थी. वहीं एमसीसी के मामले में 100 से अधिक एफआईआर दर्ज किये गये हैं.
Sirmatoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाया गया पीछे, लंबे समय से चल रहा था विवाद
Sirmatoli Flyover: रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान हो गया...