Jharkhand: आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में बेहतर काम करने वाले 83 चिकित्सकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मानित करेंगे। इनमें प्राइवेट अस्पताल, सरकारी अस्पताल समेत एनएचएम के चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर आयुष्मान के सुलभ संचालन के लिए एबी कनेक्ट ऐप और स्वास्थ्य ज्योति ऐप समेत अन्य ऐप की भी लांचिंग की जाएगी I
नामकुम के आईपीएच कैंपस से बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्रय किए गए 206 नई एंबुलेंस राज्य की जनता को सौंपेंगे। जिसके बाद राज्य में 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़कर 543 हो जाएगी। पहले से ही झारखंड में 337 एंबुलेंस का संचालन राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इनमें 287 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जबकि 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस अपनी सेवा दे रही है। 206 नई एंबुलेंस में पहली बार नियोनेटल एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है। यह स्वास्थ्य सुविधाओं की सुदृढिकरण की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
सदर अस्पताल के सर्जन डॉ अजित कुमार व मेडिकल ऑफिसर डॉ रुचिका को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, प्राइवेट अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार और आंकोलॉजी के डॉ कुमार सौरभ को सम्मानित किया जाएगा।
एंबुलेंस में ईएमटी टेक्नीशियन भी मौजूद रहेंगे, जिससे एंबुलेंस में मरीज के बैठते ही प्रारंभिक उपचार शुरू किया जा सकेगा। बता दें कि करीब छह महीने पहले ही एंबुलेंस खरीदी जा चुकी हैं। टेंडर प्रक्रिया के पूरे नहीं होने के कारण एंबुलेंस संचालित नहीं हो पा रही थीं। सीएम हेमंत सोरेन आईपीएच सभागार नामकुम से 206 नई एंबुलेंस के संचालन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा ममता वाहन ऐप, आयुष्मान योजना से संबंधित दो ऐप और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना ऐप का भी सीएम उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रांची के सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।