Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक 27 सितंबर शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. विधानसभा चुनाव घोषणा के पूर्व संभवत दो-तीन कैबिनेट की ही बैठक होगी. ऐसे में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार कई अहम निर्णय ले सकती है.
सेविका-सहायिकाओं के मानदेय समेत कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है सरकार
मालूम हो कि गत सोमवार को राज्य के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का विशाल प्रदर्शन रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ था. प्रदर्शकारियों को सरकार की ओर से वार्ता के लिए बुलाया गया था. इस वार्ता में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदीवो कुमार सोनू ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को आश्वासन दिया था कि 27 को कैबिनेट की बैठक के बाद आप लोगों को खुशखबरी मिलेगी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार राज्यभर के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के लिए मानदेय बढ़ाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है.