Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली रवाना होने से पहले केशव महतो कमलेश ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा. दिल्ली में ही कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के नामों पर मुहर लगेगी.
कांग्रेस 4-1 के फॉर्मूले पर मंत्री पद की कर रही मांग
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस, 4-1 के फॉर्मूले पर मंत्री पद की मांग कर रही है. चार विधायकों पर एक मंत्री. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 16 विधायकों ने जीत हासिल की है. कांग्रेस कोटे के मंत्री पद के लिए हर एंगल को देखा जा रहा है. यह बात भी सामने आ रही है कि प्रमंडल और जातिवार भी मंत्रियों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं.
मंत्री पद के लिए इनकी हो रही चर्चा
• अल्पसंख्यक कोटे से इरफान अंसारी या निशत आलम को मंत्री बनाया जा सकता है.
• एससी कोटे से राधाकृष्ण किशोर या सुरेश बैठा मंत्री बन सकते हैं.
• संताल प्रमंडल से दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव के नाम को लेकर भी अटकलें हैं.
• उत्तरी छोटानागपुर से ममता देवी और कुमार जयमंगल की चर्चा है.
• दक्षिणी छोटानागपुर से रामेश्वर उरांव, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप भी रेस में हैं.